प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों यूरोप में हैं। दो दिवसीय पोलैंड यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ट्रेन से 10 घंटे का सफर करके यूक्रेन पहुंचे हैं।पीएम मोदी सात घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव में रहेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता करेंगे।
इसमें यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि करीब तीन दशक पहले दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। इस दौरे पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन यात्रा को अहम बताया है।
Leave Comments