Home / भारत

18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम मोदी ने प्रवासियों की सराहना की

18वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों और योगदान की सराहना की।

18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर पीएम मोदी ने प्रवासियों की सराहना की

18वें प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उनकी उपलब्धियों और योगदान की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं व्यक्तिगत तौर पर आपका धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि आपकी वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर ऊंचा रखने का मौका मिलता है।" उन्होंने कहा कि भारतीय प्रवासियों के योगदान को दुनिया के नेता भी सराहते हैं।पीएम मोदी ने भारतीय प्रवासियों के मूल्यों और विविधता को उनकी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा, "हम सिर्फ मदर ऑफ डेमोक्रेसी नहीं हैं, बल्कि लोकतंत्र हमारे जीवन का हिस्सा है। हमें विविधता सीखनी नहीं पड़ती, क्योंकि हमारा जीवन ही विविधता से चलता है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जहां भी जाते हैं, वहां के समाज और संस्कृति से जुड़ जाते हैं। भारतीय प्रवासी वहां की परंपरा और नियमों का सम्मान करते हुए उस देश की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों की भूमिका को भारत के गौरव और दुनिया में उसकी प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला बताया। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में दुनियाभर से आए भारतीय प्रवासियों ने भाग लिया।

 

You can share this post!

तिरुपति भगदड़: वैकुंठ एकादशी के टिकट वितरण में अव्यवस्था से 6 लोगों की मौत

तेजस लड़ाकू विमानों की देरी पर वायुसेना प्रमुख की चिंता: आत्मनिर्भरता के लिए समयबद्धता की जरूरत

Leave Comments