Home / भारत

पीएम मोदी ने रोजगार मेला  के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

पीएम मोदी ने रोजगार मेला  के तहत 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के तहत 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन देश के 45 स्थानों पर किया गया।

PM मोदी ने 71000 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, कहा- देश का युवा आत्मविश्वास  से भरा हुआ है - Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पाने वाले युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज देश के हज़ारों युवाओं के जीवन की नई शुरुआत हो रही है। उनका वर्षों का सपना और मेहनत अब साकार हो रही है। उन्होंने इसे कुवैत दौरे के बाद अपने पहले कार्यक्रम के रूप में देश के नौजवानों के साथ जुड़ने का सुखद संयोग बताया।

प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चलाया जा रहा है। इन भर्तियों के तहत चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्त होंगे।

You can share this post!

जंगली जानवरों की सुरक्षा और सुरक्षित रेल परिचालन के लिए भारतीय रेलवे लगाएगा एआई सेंसर

भारत के राष्ट्रीय हित और सांस्कृतिक पहचान पर विदेश मंत्री जयशंकर का संदेश

Leave Comments