Home / भारत

पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बने अरुणाचल के सीएम

पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही चोओना मीन ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली

पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बने अरुणाचल के सीएम

पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही चोओना मीन ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव बहुमत हासिल किया था.गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल थे.

तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के CM बने पेमा खांडू, 11 अन्य मंत्रियों ने भी ली  शपथ | Pema Khandu today took oath as Arunachal Pradesh CM third time  governor KT Parnaik | TV9 Bharatvarsh


राज्य में बीजेपी तीसरी बार लगातार सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 46 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया है. इनमें दस सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. पेमा खांडू उन दस उम्मीदवारों में शामिल थे जो निर्विरोध चुने गए थे.नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पांच सीटें जाती थीं और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को दो सीटों पर कामयाबी मिली थी. एनसीपी ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट जीती.

You can share this post!

सेबी ने पूर्व टीवी एंकर को पांच साल के लिए  किया बैन, लगाया एक करोड़ का जुर्माना 

रायबरेली या वायनाड दुविधा में राहुल गांधी 

Leave Comments