पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बने अरुणाचल के सीएम
पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही चोओना मीन ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली
- Published On :
13-Jun-2024
(Updated On : 13-Jun-2024 12:53 pm )
पेमा खांडू लगातार तीसरी बार बने अरुणाचल के सीएम
पेमा खांडू ने लगातार तीसरी बार अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ ही चोओना मीन ने उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.पेमा खांडू के नेतृत्व में बीजेपी ने राज्य में 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव बहुमत हासिल किया था.गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, किरेन रिजिजू और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शामिल थे.
राज्य में बीजेपी तीसरी बार लगातार सत्ता हासिल करने में कामयाब रही है. 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 46 सीटें जीत कर बहुमत हासिल किया है. इनमें दस सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. पेमा खांडू उन दस उम्मीदवारों में शामिल थे जो निर्विरोध चुने गए थे.नेशनल पीपुल्स पार्टी ने पांच सीटें जाती थीं और पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को दो सीटों पर कामयाबी मिली थी. एनसीपी ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट जीती.
Previous article
सेबी ने पूर्व टीवी एंकर को पांच साल के लिए किया बैन, लगाया एक करोड़ का जुर्माना
Next article
रायबरेली या वायनाड दुविधा में राहुल गांधी
Leave Comments