Home / भारत

बांग्लादेश में भेजी जानी चाहिए शांति सेना;ममता बनर्जी 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जताई है और वहां संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत शांति सेना भेजने की अपील की है।

बांग्लादेश में भेजी जानी चाहिए शांति सेना;ममता बनर्जी 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जताई है और वहां संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत शांति सेना भेजने की अपील की है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में कहा, बांग्लादेश में वर्तमान हालात को देखते हुए अगर भारत शांति सेना भेज सकता है, तो मैं केंद्र सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की अपील करती हूं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि शांति सेना भेजने के लिए संयुक्त राष्ट्र से संपर्क किया जाए। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे भारतीय नागरिकों को तुरंत वापस लाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

Kolkata: सीएम ममता बनर्जी का एलान, बांग्लादेश में प्रताड़ित भारतीयों को  बंगाल में जगह देने के लिए तैयार - Bengal CM Mamata Banerjee appeals to  Centre to contact United Nations ...

ममता बनर्जी ने यह भी मांग की कि विदेश मंत्री को संसद के शीतकालीन सत्र में पड़ोसी देशों के साथ भारत के संबंधों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा, सीमा सुरक्षा केंद्र सरकार के अधीन है। हम सदन की ओर से प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे बांग्लादेश के मुद्दे पर संसद में बयान दें। यदि प्रधानमंत्री इसे लेकर असमर्थ हैं, तो विदेश मंत्री को इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी देनी चाहिए।बांग्लादेश में सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है। भारत सरकार ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

 

You can share this post!

पाकिस्तानी नौसेना की बढ़ती ताकत पर नेवी चीफ की चिंता: कहा, जनता की भलाई छोड़ हथियारों को दी प्राथमिकता

त्रिपुरा; बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़,विदेश मंत्रालय ने की निंदा 

Leave Comments