Home / भारत

फ्रांस में भारत की  यूपीआई सेवा से भुगतान, पीएम मोदी ने किया स्वागत

पेरिस स्थित एफिल टॉवर जाने वाले पर्यटक अब भारत के यूपीआई के जरिए पैसे का भुगतान सकते हैं. फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ​सोशल मीडिया साइट ​एक्स पर इसका एलान किया.

फ्रांस में भारत की  यूपीआई सेवा से भुगतान, पीएम मोदी ने किया स्वागत

 

पेरिस स्थित एफिल  टॉवर जाने वाले पर्यटक अब भारत के यूपीआई के जरिए  पैसे का भुगतान सकते हैं. फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को ​सोशल मीडिया साइट ​एक्स पर इसका एलान किया.

France News भारत की यूपीआई से अब फ्रांस में भी करें भुगतान : पीएम मोदी

इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस पहल का स्वागत किया. पीएम मोदी ने ​सोशल मीडिया साइट ​एक्स पर लिखा, "ये देखकर बहुत अच्छा लगा. यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में ये एक अहम क़दम है. डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का ये एक अद्भुत उदाहरण है.

हो गई डील... अब फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI से पेमेंट, एफिल टावर से होगी  शुरुआत - Now you can make UPI payment in France too soon it will start from  Eiffel Tower says PM Narendra Modi tutc - AajTak

इससे पहले फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने लिखा था, प्रतिष्ठित एफिल  टॉवर पर गणतंत्र दिवस के भव्य रिसेप्शन के दौरान यूपीआई को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया.

फ्रांस अपना सकता है यूपीआई, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान घोषणा संभव:  रिपोर्ट - द इकोनॉमिक टाइम्स

पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा और यूपीआई  को वैश्विक स्तर पर ले जाने के विजन को लागू करने के लिए ये किया गया है."

 

You can share this post!

कोटा के डीएम की पहल,  विद्यार्थियों से की मुलाकात, आत्महत्या की प्रवृत्ति  पर काबू पाने की  पहल

कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति  तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में 

Leave Comments