फ्रांस में भारत की यूपीआई सेवा से भुगतान, पीएम मोदी ने किया स्वागत
पेरिस स्थित एफिल टॉवर जाने वाले पर्यटक अब भारत के यूपीआई के जरिए पैसे का भुगतान सकते हैं. फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका एलान किया.
- Published On :
03-Feb-2024
(Updated On : 03-Feb-2024 02:52 pm )
फ्रांस में भारत की यूपीआई सेवा से भुगतान, पीएम मोदी ने किया स्वागत
पेरिस स्थित एफिल टॉवर जाने वाले पर्यटक अब भारत के यूपीआई के जरिए पैसे का भुगतान सकते हैं. फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसका एलान किया.
इसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दूतावास के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस पहल का स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "ये देखकर बहुत अच्छा लगा. यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में ये एक अहम क़दम है. डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने और मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने का ये एक अद्भुत उदाहरण है.
इससे पहले फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने लिखा था, प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर गणतंत्र दिवस के भव्य रिसेप्शन के दौरान यूपीआई को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा और यूपीआई को वैश्विक स्तर पर ले जाने के विजन को लागू करने के लिए ये किया गया है."
Previous article
कोटा के डीएम की पहल, विद्यार्थियों से की मुलाकात, आत्महत्या की प्रवृत्ति पर काबू पाने की पहल
Next article
कांग्रेस संसद के देश तोड़ने वाले बयान पर राजनीति तेज ,भाजपा ने घेरा ,कांग्रेस बचाव की मुद्रा में
Leave Comments