Home / भारत

विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस, पीएम ने दी श्रद्धांजलि, यूपी के सीएम योगी का कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर इस दिन का बताया महत्व

नई दिल्ली। आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अनेक नेताओं ने इसमें मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। नेताओं के बयानों में भी राजनीति जारी रही। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें बहुत तकलीफ हुई। यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा और अपार सफलता प्राप्त की।

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे मनाने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन लाखों लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने इतिहास के सबसे क्रूर प्रकरण के दौरान अमानवीय पीड़ाओं का सामना किया, जीवन खो दिया और बेघर हो गए। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से इस दिवस को मनाने की परंपरा राष्ट्रनिर्माण की ओर उठाया गया मजबूत कदम है।

यूपी के सीएम योगी ने  इस अवसर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता के लालच में उसने देश का बंटवारा होने दिया और पाकिस्तान के रूप में एक नासूर देश को दे दिया।  योगी ने कहा कि वह इतिहास का काला दिन था। जो काम इतिहास में किसी युग में नहीं हुआ, वह काम सत्तालोलुप कांग्रेस ने विभाजन की त्रासदी के रूप में किया। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आजाद भारत को ऐसा नासूर दे दिया, जो आज भी आतंकवाद के रूप में देश को दंश दे रहा है।  

You can share this post!

कोलकाता डॉक्टर रेप केस;जहां दुष्कर्म और हत्या, वहां मरम्मत का काम, सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

केंद्र ने सख्त अफसर राहुल नवीन को दी ईडी की कमान, इन्हीं के नेतृत्व में केजरीवाल और सोरेन को हुई थी जेल

Leave Comments