Home / भारत

पन्नू मामला ;जांच आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत के बीच सूचनाओं का हुआ आदान-प्रदान ;अमेरिका 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा , पन्नू मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत दोनों सरकारों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान किया

पन्नू मामला ;जांच आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत के बीच सूचनाओं का हुआ आदान-प्रदान ;अमेरिका 

अमेरिका में सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश से जुड़े मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रिंसिपल डिप्टी प्रवक्ता वेदांत पटेल ने  पत्रकारों से कहा है, संबंधित जांच को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका और भारत दोनों सरकारों के बीच पिछले सप्ताह सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया. हम समझते हैं कि भारत की आंतरिक जांच समिति अपनी जांच जारी रखेगी और उम्मीद करते हैं कि पिछले सप्ताह की बातचीत के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे.



 

 

वेदांत पटेल का कहना है, निश्चित तौर पर अमेरिका तब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होगा, जब तक कि उस जांच के नतीजों के आधार पर सार्थक जवाबदेही न तय की जाए. यह एक ऐसा मुद्दा है जो जारी है और दोनों देशों में इसकी जांच चल रही है.

 

 

सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिकी धरती पर हत्या कराने की कथित साजिश रचने के अभियुक्त निखिल गुप्ता को चेक रिपब्लिक से अमेरिका लाया जा चुका है.अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक निखिल गुप्ता पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या करने के लिए सुपारी देने का आरोप है.अमेरिकी अभियोजकों का आरोप है कि गुप्ता को किसी भारतीय अधिकारी से गुरपतवंत सिंह की हत्या कराने का निर्देश मिला था.

You can share this post!

जस्टिन ट्रूडो ने चीन से आने वाले सामान पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ 

डीवाई चंद्रचूड़ के बाद संजीव खन्ना होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

Leave Comments