Home / भारत

18 बार भारत आया पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख;सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी, एलिजाबेथ कोलबर्न, के पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख से संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

18 बार भारत आया पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख;सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी, एलिजाबेथ कोलबर्न, के पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख से संबंधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सरमा ने दावा किया है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अली तौकीर शेख 18 बार भारत आ चुका है, और यह जानकारी कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकती है।मुख्यमंत्री ने असम विधानसभा में कहा कि तीन दिनों की जांच में एसआईटी ने पाया कि अली तौकीर शेख ने 18 बार भारत का दौरा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि शेख जलवायु कार्रवाई समूह में काम करता था, लेकिन उसकी सोशल मीडिया गतिविधियाँ असम के प्रवासियों पर केंद्रित थीं, जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश है।

असम पुलिस ने अली तौकीर शेख के खिलाफ एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है, जो असम और भारत के आंतरिक मामलों पर उसकी सोशल मीडिया टिप्पणियों की जांच करेगी। शेख, जो पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार हैं और एलिजाबेथ कोलबर्न के पूर्व सहकर्मी भी हैं, के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी में जो तथ्य सामने आए हैं, वे कांग्रेस के लिए बेहद घातक हैं और असम की राजनीति पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने विधानसभा से वादा किया कि तीन महीने के भीतर अली शेख के नेटवर्क को तोड़ देंगे और अगस्त सत्र में सभी जानकारी प्रस्तुत करेंगे।

इस विवाद के बीच, असम कैबिनेट ने फैसला लिया है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, लेकिन पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान बंटाने के लिए उन पर और उनके परिवार पर आरोप लगा रहे हैं।इस मामले में आगे की जांच जारी है, और आने वाले समय में और भी तथ्य सामने आ सकते हैं।

You can share this post!

एअर इंडिया का बड़ा कदम: लुफ्थांसा ग्रुप के साथ कोडशेयर साझेदारी का विस्तार, यात्रियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा!

मणिपुर में हथियार लौटाने की अपील: राज्यपाल का बड़ा ऐलान

Leave Comments