पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम; मणिशंकर का विवादास्पद बयान
मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।
- Published On :
10-May-2024
(Updated On : 10-May-2024 04:47 pm )
पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम; मणिशंकर का विवादास्पद बयान
सैम पित्रोदा के कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर अपने पाकिस्तानी प्रेम का राग अलापा | मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।'मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और कहा कि 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।
अय्यर ने कहा कि 'अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे। पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।'मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं।
Previous article
भारत और मालदीव के संबंधों का विकास आपसी हितों पर टिका; एस जयशंकर
Next article
एक बार अगर छोटा निकल गया तो मेरे सिवाय किसी के बाप की नहीं सुनता;ओवैसी
Leave Comments