चीन से डरना नहीं चाहिए…विदेश मंत्री जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि चीन भारत के पड़ोसियों को प्रभावित करेगा, लेकिन भारत को ऐसी प्रतिस्पर्धी राजनीति से डरना नहीं चाहिए.
मालदीव के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, हर पड़ोसियों के बीच दिक्कतें आती हैं लेकिन आखिरकार पड़ोसियों को पड़ोसियों की जरूरत होती है.
उन्होंने माना कि इस क्षेत्र में चीन के प्रभाव को लेकर प्रतिद्वंद्विता बढ़ी है लेकिन इसे भारतीय कूटनीति का फेल होना कहना ग़लत है.
उन्होंने कहा- हमें समझना होगा कि चीन भी एक पड़ोसी देश है और कई मायनों में प्रतिस्पर्धी राजनीति के रूप में इन देशों को प्रभावित करेगा. मुझे नहीं लगता कि हमें चीन से डरना चाहिए. मुझे लगता है कि हमें कहना चाहिए –ठीक है, वैश्विक राजनीति एक प्रतिस्पर्धी खेल है. आप अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करें, हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे.”
जयशंकर ने ये भी कहा कि आज के समय में हमें प्रतिस्पर्धा से घबराना नहीं चाहिए. हमें इसका स्वागत करना चाहिए और कहना चाहिए कि हमारे पास प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता है.
आईआईएम मुंबई में छात्रों से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन-मालदीव से भारत के रिश्ते और लाल सागर में हमास-इजराइल युद्ध के कारण पैदा हुई स्थितियों पर बात की
Leave Comments