Home / भारत

भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की रुकावटें होंगी दूर: जेक सुलिवन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु समझौते में आ रही बाधाओं को हटाने का वादा किया है।

भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की रुकावटें होंगी दूर: जेक सुलिवन

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु समझौते में आ रही बाधाओं को हटाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता, जिसे लगभग 20 साल पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुरू किया था, अब पूरी तरह हकीकत बनने के करीब है।

इरादे, विकल्प, दृढ़ संकल्प पर आधारित...: अमेरिकी एनएसए सुलिवन ने अमेरिका और  भारत को 'स्वाभाविक साझेदार' बताया - www.lokmattimes.com

ऊर्जा और तकनीक में सहयोग
सुलिवन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका और भारत प्रदूषण मुक्त ऊर्जा तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सहयोग दोनों देशों की ऊर्जा कंपनियों को नई तकनीक के विस्तार में मदद करेगा।

रुकावटों को हटाने का संकल्प
सुलिवन ने घोषणा की, "हम उन बाधाओं को खत्म करने में जुटे हैं, जिन्होंने भारत के बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों और अमेरिकी कंपनियों के बीच सहयोग को रोक रखा था।" इस पहल से भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद है।

Jake Sullivan। US Clearing Hurdles Limiting Nuclear Cooperation With India  | भारत-US परमाणु समझौते में आ रही परेशानी दूर करेगा अमेरिका: NSA जेक सुलिवन  बोले- मनमोहन सिंह ने 20 साल ...

भारत यात्रा के दौरान बातचीत
जेक सुलिवन, जो वर्तमान में भारत यात्रा पर हैं, ने इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात में भी दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा हुई।माना जा रहा है यह कदम भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा।

You can share this post!

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति:  बड़े पैमाने पर बदलाव

वी. नारायणन बने इसरो के नए चेयरमैन, दो साल का कार्यकाल तय

Leave Comments