भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की रुकावटें होंगी दूर: जेक सुलिवन
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु समझौते में आ रही बाधाओं को हटाने का वादा किया है।
- Published On :
08-Jan-2025
(Updated On : 08-Jan-2025 11:01 am )
भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की रुकावटें होंगी दूर: जेक सुलिवन
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका असैनिक परमाणु समझौते में आ रही बाधाओं को हटाने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता, जिसे लगभग 20 साल पहले पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुरू किया था, अब पूरी तरह हकीकत बनने के करीब है।

ऊर्जा और तकनीक में सहयोग
सुलिवन ने जोर देकर कहा कि अमेरिका और भारत प्रदूषण मुक्त ऊर्जा तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सहयोग दोनों देशों की ऊर्जा कंपनियों को नई तकनीक के विस्तार में मदद करेगा।
रुकावटों को हटाने का संकल्प
सुलिवन ने घोषणा की, "हम उन बाधाओं को खत्म करने में जुटे हैं, जिन्होंने भारत के बड़े परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठानों और अमेरिकी कंपनियों के बीच सहयोग को रोक रखा था।" इस पहल से भारत-अमेरिका परमाणु सहयोग को नई गति मिलने की उम्मीद है।

भारत यात्रा के दौरान बातचीत
जेक सुलिवन, जो वर्तमान में भारत यात्रा पर हैं, ने इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात में भी दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा हुई।माना जा रहा है यह कदम भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा और तकनीकी विकास के क्षेत्र में नए अवसर पैदा करेगा।
Next article
वी. नारायणन बने इसरो के नए चेयरमैन, दो साल का कार्यकाल तय
Leave Comments