Home / भारत

अब वीआईपी की सुरक्षा में भी तैनात होंगी सीआईएसएफ की महिला कमांडो, मेट्रो और एयरपोर्ट की भी मिलेगी जिम्मेदारी

सीआईएसएफ में पहली पूर्ण महिला बटालियन को केंद्र ने हाल ही में दी है मंजूरी

नई दिल्ली। सीआईएसएफ में अब महिला बटालियन को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिला बटालियन हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके साथ ही कमांडो के रूप में वीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी इन्हें तैनात किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वीआईपी, हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर बल की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीआईएसएफ में पहली पूर्ण महिला बटालियन को सोमवार को मंजूरी दी थी। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि एक विशिष्ट सैन्य टुकड़ी के रूप में गठित की जाने वाली महिला बटालियन देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों, जैसे हवाई अड्डों और मेट्रो रेल की सुरक्षा करेगी। इसके साथ ही कमांडो के रूप में वीआईपी को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी भी उन्हें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय निश्चित रूप से देश की रक्षा के महत्वपूर्ण कार्य में अधिक महिलाओं की भागीदारी की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। सीआईएसएफ में लगभग 1.80 लाख महिलाकर्मी हैं।

You can share this post!

राज्य सरकारों के ‘राजनीतिक’ बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का ‘बुलडोजर’

भारत को दुनिया का ड्रोन हब बनाने का लक्ष्य; राजनाथ सिंह

Leave Comments