Home / भारत

सीएए को गैर-बीजेपी शासित राज्य लागू होने से नहीं  रोक सकते 

नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर कुछ गैर-बीजेपी शासित राज्यों की ओर से विरोध किया जा रहा है.

सीएए को गैर-बीजेपी शासित राज्य लागू होने से नहीं  रोक सकते 

 

नागरिकता संशोधन कानून लागू करने को लेकर कुछ गैर-बीजेपी शासित राज्यों की ओर से विरोध किया जा रहा है. इनका कहना है कि ये अपने राज्य में सीएए लागू नहीं करने देंगे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के सीएम पिनराई विजयन के बाद अब तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी है.

CAA लागू करके बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कितना फायदा मिलेगा? - benefit for  BJP implementing CAA before the loksabha elections 2014 opns2 - AajTak

लेकिन क्या राज्यों के पास यह अधिकार है कि सीएए को लागू होने से रोक दें.  द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया है कि नागरिकता केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र का विषय है, ऐसे में राज्य सरकारों के विरोध का कोई असर नहीं होगा

You can share this post!

चुनावी चंदे से ध्यान भटकाने के लिए लागू हुआ सीएए;गौरव गोगोई

कुछ मेरी मान लेते हैं, कुछ मैं उनकी मान लेता हूं;जयंत चौधरी 

Leave Comments