किसी राजनीतिक पार्टी को ममता पर भरोसा नहीं करना चाहिए;रंजन
ममता के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर तंज कसा |
- Published On :
12-Mar-2024
(Updated On : 12-Mar-2024 06:08 pm )
किसी राजनीतिक पार्टी को ममता पर भरोसा नहीं करना चाहिए;रंजन
ममता के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर तंज कसा | उन्होंने कहा कि ममता ने साबित कर दिया है कि देश की किसी राजनीतिक पार्टी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए ऐसा किया है.
अधीर ने कहा, ममता ने साबित कर दिया कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने आम लोगों के ध्रुवीकरण और भाजपा की मदद करने के लिए ही मेरे ख़िलाफ़ युसूफ पठान को उतारा है." कांग्रेस नेता के मुताबिक, ममता को डर है कि अगर वो इंडिया गठबंधन में बनी रहीं तो प्रधानमंत्री नाराज हो जाएंगे. उन्होंने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ कर पीएमओ को संदेश भेजा है कि वो भाजपा से मुकाबला नहीं करना चाहतीं.
सीपीएम ने फिलहाल इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
Next article
लक्षद्वीप में नौसेना ने नए नेवल बेस की शुरुआत
Leave Comments