चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना फैलाएं.; रतन टाटा
भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बयान दिया
- Published On :
08-Oct-2024
(Updated On : 08-Oct-2024 11:19 am )
चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना फैलाएं.; रतन टाटा
भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बयान दिया .उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूँ. सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे सही नहीं हैं.
रतन टाटा ने कहा कि उम्र संबंधित हो रही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेडिकल चेकअप चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है. लोगों और मीडिया से अनुरोध है कि अफवाह नहीं फैलाएं.दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा की हालत गंभीर है.
Next article
कर्नाटक; जातिगत जनगणना ,वोक्कालिगा और लिंगायतों का विरोध , दबाव में सरकार
Leave Comments