Home / भारत

चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना  फैलाएं.; रतन टाटा 

भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बयान दिया

चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना  फैलाएं.; रतन टाटा 

भारत के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बयान दिया .उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा, मैं अपने स्वास्थ्य के संबंध में चल रही हालिया अफवाहों से अवगत हूँ. सभी को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ये दावे सही नहीं हैं.

रतन टाटा ने तबीयत से जुड़ी अफवाहों को ठहराया निराधार, कहा – “अब मै ठीक  हूं…”, झूठी खबर से बचें- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | ratan tata  health updates nothing

रतन टाटा ने कहा कि उम्र संबंधित हो रही स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मेडिकल चेकअप चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है. लोगों और मीडिया से अनुरोध है कि अफवाह नहीं फैलाएं.दरअसल, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि रतन टाटा की हालत गंभीर है.

You can share this post!

मणिपुर; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद हुए बरामद

कर्नाटक; जातिगत जनगणना ,वोक्कालिगा और लिंगायतों का विरोध , दबाव में सरकार

Leave Comments