गुरदासपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का नहीं इरादा; युवराज सिंह
जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. युवराज सिंह ने उन रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वो पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
युवराज ने एक्स पर लिखा, 'मीडिया में मेरे चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं. लेकिन मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. अलग-अलग स्तर पर लोगों का समर्थन और उनकी मदद करना ही मुझे पसंद है. मैं अपने फाउंडेशन के ज़रिये ये काम करता रहूंगा. आइए अपनी बेहतरीन क्षमता के जरिये बदलाव की कोशिश जारी रखें.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि युवराज सिंह गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. यहां से फिल्म अभिनेता सन्नी देओल बीजेपी के सांसद हैं.
Leave Comments