Home / भारत

नितिन गडकरी ने कार कंपनियों को दी चेतावनी, डीजल गड़ियां बनाना बंद करें, इतना बढ़ा देंगे टैक्स कि बेच ना पाएंगे

पहले भी कई बार गडकरी कर चुके हैं डीजल गाड़ियां बंद करने की अपील

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने कार बनाने वाली कंपनियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे डीजल गाड़ियां बनाना बंद कर दें। गडकरी ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर जल्द ही इनका निर्माण बंद नहीं किया गया तो वे इन गाड़ियों पर इतना टैक्स लगा देंगे कि इन्हें बेचना मुश्किल हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गडकरी ईंधन से होने वाले प्रदूषण और इसके आयात को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। गडकरी ने ये भी कहा कि मैं वित्त मंत्री से डीजल वाहनों पर 10 फीसदी अतिरिक्त जीएसटी की मांग करूंगा। इससे पहले नितिन गड़करी ने अपनी कार का जिक्र करते हुए कहा था कि मेरी कार इथेनॉल से चलती है.,अगर आप पेट्रोल से इस कार की तुलना करेंगे तो 25 रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च पड़ता है, जबकि इथेनॉल से इससे भी कम पड़ता है। एक लीटर इथेनॉल पर 60 रुपये का खर्च आता है, जबकि पेट्रोल का रेट 120 से ऊपर है।

You can share this post!

लाओस में फंसे 47 भारतीय नागरिकों  को बचाया

पश्चिम बंगाल: नाबालिग से छेड़छाड़; सराकरी अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार

Leave Comments