नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। इसमें उन्होंने आम लोगों को राहत देने वाले कई कदमों का ऐलान किया गया है। सीतारमण ने मोबाइल फोन में लगने वाले कंपोनेंट पर टैक्स में छूट देने का ऐलान किया है। इससे स्मार्टफोन की लागत कम होगी, जिससे मोबाइल सस्ते होंगे। इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी कम होने से एलसीडी और एलईडी टीवी की कीमतें भी कम होंगी।
उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन कंपनियां लंबे समय से सरकार से राहत की मांग कर रही थी। बजट से पहले भी कंपनियों ने सरकार के सामने यही मांग दोहराई थी। बजट में सरकार ने इन कंपनियों को राहत दे दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग भी लगातार की जा रही थी। सरकार ने यह मांग भी मान ली है, जिसके बाद देश में एलसीडी और एलईडी टीवी की कीमतें कम हो जाएंगी।
सीतारमण ने अपने भाषण में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 35 एडिशनल कैपिटल गुड्स और मोबाइल फोन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा है। इनमें लिथियम-आयन बैटरी बनाने वाले घरेलू निर्माताओं को जगह दी जाएगी। इससे देश में मोबाइल बैटरी बनाने की लागत कम होगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
Leave Comments