Home / भारत

नेपाल  बाढ़;  भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

दूतावास ने कहा है- हमें नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के संबंध में सूचना मिली है. दूतावास इसमें कुछ समूहों के साथ संपर्क में है और उनके सुरक्षित लौटने का प्रबंध कर रहा है.

नेपाल  बाढ़;  भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है.पुलिस ने बताया कि 31  लोग अब भी लापता हैं और 126 लोग घायल हैं.नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडवाइजरी जारी की है.

नेपाल में बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन से तबाही जैसे हालात, 170 की मौत, 42  लोग लापता - nepal flood After rains landslides caused devastation hundreds  people died many missing ntc - AajTak

भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में लिखा है कि यहां पर हो रही रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है. इससे प्रभावित लोगों के साथ हम संवेदना व्यक्त करते हैं.दूतावास ने ट्वीट में लिखा है- हमें नेपाल में फंसे  भारतीय नागरिकों के संबंध में सूचना मिली है. दूतावास इसमें कुछ समूहों के साथ संपर्क में है और उनके सुरक्षित लौटने का प्रबंध कर रहा है.

ट्वीट में लिखा है कि दूतावास फंसे  हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है.भारतीय दूतावास ने नेपाल में फंसे  भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं.

+977-9749833292 (काउंसलर)

+977-9851107021 (अटैच काउंसलर)

+977- 9851316807 - (आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर)

You can share this post!

लेबनान; इजराइली हवाई हमलों से लाखों लोग बेघर

हिजबुल्लाह ने कहा- इजराइल पर जमीनी हमले के लिए हम तैयार 

Leave Comments