नेपाल बाढ़; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
दूतावास ने कहा है- हमें नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के संबंध में सूचना मिली है. दूतावास इसमें कुछ समूहों के साथ संपर्क में है और उनके सुरक्षित लौटने का प्रबंध कर रहा है.
- Published On :
01-Oct-2024
(Updated On : 01-Oct-2024 11:38 am )
नेपाल बाढ़; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. ये जानकारी नेपाल पुलिस ने दी है.पुलिस ने बताया कि 31 लोग अब भी लापता हैं और 126 लोग घायल हैं.नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एडवाइजरी जारी की है.

भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में लिखा है कि यहां पर हो रही रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ है. इससे प्रभावित लोगों के साथ हम संवेदना व्यक्त करते हैं.दूतावास ने ट्वीट में लिखा है- हमें नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के संबंध में सूचना मिली है. दूतावास इसमें कुछ समूहों के साथ संपर्क में है और उनके सुरक्षित लौटने का प्रबंध कर रहा है.
ट्वीट में लिखा है कि दूतावास फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए नेपाली प्रशासन के साथ संपर्क बनाए हुए है.भारतीय दूतावास ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन नंबर भी जारी किए हैं.
+977-9749833292 (काउंसलर)
+977-9851107021 (अटैच काउंसलर)
+977- 9851316807 - (आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर)
Next article
हिजबुल्लाह ने कहा- इजराइल पर जमीनी हमले के लिए हम तैयार
Leave Comments