Home / भारत

नेपाल बस हादसा  ; केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पहुंचीं काठमांडू

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल लोगों से काठमांडू के अस्पताल में मुलाकात की.

नेपाल बस हादसा  ; केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पहुंचीं काठमांडू

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल  लोगों से काठमांडू के अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक भी उनके साथ मौजूद रहे.वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर एक बयान में कहा, जो दुखद घटना हुई है, उसके लिए मैंने रक्षा मंत्रालय से बात की है. खुद गृह मंत्री ने लोगों की मदद के लिए नोडल अफसर  नियुक्त किया है.

केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे बस दुर्घटना पीड़ितों की वापसी की निगरानी के लिए नेपाल  पहुंचीं - टाइम्स ऑफ इंडिया

सीएम शिंदे ने बताया कि गोरखपुर से नासिक तक पहुंचाने के लिए एयरफ़ोर्स के विमान की व्यवस्था की गई है और घायलों का इलाज चल रहा है.

शुक्रवार को  बस  नेपाल में मर्स्यांगदी नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोगों की मौत हो गई.

बस में सवार सभी 40 यात्री महाराष्ट्र के थे 

You can share this post!

गाजा ; 25 साल बाद  पोलियो का मामला

प्रज्जवल  रेवन्ना के खिलाफ  आरोप तय 

Leave Comments