नेपाल बस हादसा ; केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पहुंचीं काठमांडू
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल लोगों से काठमांडू के अस्पताल में मुलाकात की.
- Published On :
25-Aug-2024
(Updated On : 25-Aug-2024 10:27 am )
नेपाल बस हादसा ; केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे पहुंचीं काठमांडू
केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने नेपाल बस हादसे में घायल लोगों से काठमांडू के अस्पताल में मुलाकात की. इस दौरान नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक भी उनके साथ मौजूद रहे.वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हादसे पर एक बयान में कहा, जो दुखद घटना हुई है, उसके लिए मैंने रक्षा मंत्रालय से बात की है. खुद गृह मंत्री ने लोगों की मदद के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया है.
सीएम शिंदे ने बताया कि गोरखपुर से नासिक तक पहुंचाने के लिए एयरफ़ोर्स के विमान की व्यवस्था की गई है और घायलों का इलाज चल रहा है.
शुक्रवार को बस नेपाल में मर्स्यांगदी नदी में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. बस में 40 लोग सवार थे, जिनमें से 27 लोगों की मौत हो गई.
बस में सवार सभी 40 यात्री महाराष्ट्र के थे
Next article
प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ आरोप तय
Leave Comments