लक्षद्वीप में नौसेना ने नए नेवल बेस की शुरुआत
मालदीव से बढ़ती दूरियां और हिंद महासागर में अपनी मौजूदगी को बेहतर करने के लिए बीते दिनों लक्षद्वीप में नौसेना ने नए नेवल बेस की शुरुआत की है
- Published On :
12-Mar-2024
(Updated On : 12-Mar-2024 06:11 pm )
लक्षद्वीप में नौसेना ने नए नेवल बेस की शुरुआत
मालदीव से बढ़ती दूरियां और हिंद महासागर में अपनी मौजूदगी को बेहतर करने के लिए बीते दिनों लक्षद्वीप में नौसेना ने नए नेवल बेस की शुरुआत की है. इस नेवल बेस का नाम आईएनएस जटायू है. इसे लक्षद्वीप के मिनिकॉय आईलैंड में तैनात किया गया है. भारतीय नौसेना का कहना है कि जटायू की कोशिशें होंगी कि एंटी पायरेसी और एंटी नारकोटिक्स पर काबू पाया जा सके.
हालांकि कुछ लोग मानते हैं कि भारत ने इसके जरिए मालदीव को संदेश देने की कोशिश की है.
कुछ भारतीय विशेषज्ञों का ये भी मानना है कि इस नई हलचल का मालदीव से जारी तनाव से कोई संबंध नहीं है.
Next article
सीएए के खिलाफ असम में कई संगठनों का विरोध-प्रदर्शन शुरू
Leave Comments