Home / भारत

नौसेना ने ओमान में प्रशिक्षण के लिए तैनात किए तीर-शार्दुल पोत

भारतीय नौसेना ने अपने प्रथम प्रशिक्षण स्क्वॉवड की तैनाती ओमान में की है

नौसेना ने ओमान में प्रशिक्षण के लिए तैनात किए तीर ,शार्दुल पोत

भारतीय नौसेना ने अपने प्रथम प्रशिक्षण  स्क्वॉवड की तैनाती ओमान में की है। भारतीय जहाज तीर, शार्दुल और भारतीय तटरक्षक के जहाज वीरा लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती पर पांच अक्टूबर को मस्कट पहुंचे। नौ अक्टूबर तक चलने वाला यह प्रशिक्षण भारत और ओमान के बीच समुद्री रिश्ते मजबूत करने का संकेत है। इस दौरान भारतीय नौसेना ओमान की रॉयल नेवी के साथ संयुक्त अभ्यास, समुद्री सुरक्षा और अंतर-संचालन के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेगी।

जहाजों की तैनाती के दौरान दोनों नौसेनाओं के बीच प्रशिक्षण का आदान-प्रदान और पेशेवर बातचीत होगी पिछले दस वर्षों में यह प्रथम प्रशिक्षण  स्क्वॉवड  की तीसरी ओमान यात्रा है। ये बातचीत नौसेना सहयोग को मजबूत करने और दोनों नौसेनाओं के बीच मौजूदा साझेदारी को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

You can share this post!

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल, सीबीआई ने संजय रॉय को ही हत्यारा माना

मणिपुर; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद हुए बरामद

Leave Comments