Home / भारत

भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में नगा खोपड़ी की नीलामी रुकी

ब्रिटेन के एक नीलामी गृह ने  अपने नगा मानव खोपड़ी को लाइव ऑनलाइन बिक्री की सूची से हटा लिया। उसने इस मुद्दे पर भारत के विरोध के बाद यह कदम उठाया।

भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में नगा खोपड़ी की नीलामी रुकी

 

ब्रिटेन के एक नीलामी गृह ने  अपने नगा मानव खोपड़ी को लाइव ऑनलाइन बिक्री की सूची से हटा लिया। उसने इस मुद्दे पर भारत के विरोध के बाद यह कदम उठाया। ऑक्सफोर्डशायर के टेस्ट्सवर्थ में स्वॉन नीलामी गृह के पास उसके द क्यूरियस कलेक्टर सेल, एंटीक्वेरियन बुक्स, मैनुस्क्रिप्ट्स एंड पेंटिंग्स के तहत दुनियाभर से प्राप्त खोपड़ियों व अन्य अवशेषों का संग्रह है।19वीं शताब्दी की सींग युक्त नगा मानव खोपड़ी, नगा जनजाति को बिक्री के लिए सूची में लॉट नंबर 64 पर रखा गया था। 

नागालैंड के पूर्व सीएम नेफ्यू रियो ने लोकसभा सीट छोड़ी - द इंडियन वायर

 

इसकी बिक्री को लेकर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने विरोध जताया था और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस बिक्री को रोकने में दखल की मांग की थी। रियो ने अपने पत्र में लिखा, ब्रिटेन में नगा मानव खोपड़ी की नीलामी के प्रस्ताव की खबर ने सभी वर्ग के लोगों पर नकरात्मक असर डाला है क्योंकि हमारे लोगों के लिए यह बेहद भावनात्मक और पवित्र मामला है।

You can share this post!

हिज्ब-उत-तहरीर आंतकी संगठन घोषित, गृह मंत्रालय ने लगाया प्रतिबंध, जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में है सक्रिय

शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम खराब, त्रिची एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Leave Comments