Home / भारत

60 से ज़्यादा भारतीय इजराइल पहुंचे 

60 से ज़्यादा भारतीय इजराइल बीते महीनों में भर्ती किया गया था, उनका पहला बैच इजरायल रवाना हो गया है.

60 से ज़्यादा भारतीय इजराइल पहुंचे 

60 से ज़्यादा भारतीय इजराइल बीते महीनों में भर्ती किया गया था, उनका पहला बैच इजरायल रवाना हो गया है.भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इसकी जानकारी दी और कहा कि 60 से अधिक भारतीय मजदूर रवाना हुए हैं.उन्होंने मंगलवार को एक्स पर लिखा,आज हमने गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट समझौते के तहत इजरायल जाने वाले 60 से अधिक भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूरों के पहले बैच को इजरायल रवाना किया.

भारत से 60 से ज्यादा कामगारों का पहला जत्था पहुंचा इजराइल, करना होगा ये काम  - first batch of more than 60 workers from india reached israel will have  to do this

नवंबर 2023 में इजराइल सरकार ने भारत सरकार से कंस्ट्रक्शन मजदूरों की आपातकालीन ज़रूरत की बात कही थी और दिसंबर में ख़ुद इस्राइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी से इसे लेकर बात की थी.बीते कुछ महीनों में हरियाणा और यूपी में इजराइल की कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी.

You can share this post!

राहुल गांधी ने वायनाड से भरा नामांकन पत्र 

श्रीलंका; मीडिया में पीएम मोदी के बयान पर गुस्सा 

Leave Comments