Home / भारत

मोदी की हुई  जो बाइडन और  पुतिन से  यूक्रेन दौरे पर बात 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

मोदी की हुई  जो बाइडन और  पुतिन से  यूक्रेन दौरे पर बात 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन   से बात की है अमेरिकी  राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  फोन पर  यूक्रेन, बांग्लादेश सहित  कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई.पीएम मोदी ने ये जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी  इस बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस  से भी बयान जारी किया गया है. साथ ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.

चुनाव की घोषणा के एक दिन बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से मांगा 100  दिन का एक्शन प्लान | Zee Business Hindi

अपने बयान में व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्होंने प्रधानमंत्री की हालिया पोलैंड और यूक्रेन यात्रा और सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा पर चर्चा की.

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड और यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्राओं और ऊर्जा क्षेत्र सहित यूक्रेन में शांति और मानवीय समर्थन के उनके संदेश के लिए भी प्रधानमंत्री  मोदी की सराहना की है.वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.

उन्होंने लिखा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की हालिया यात्रा पर चर्चा करने के लिए उनसे बातचीत की और शांति के उनके संदेश और यूक्रेन के लिए जारी मानवीय समर्थन के लिए उनकी सराहना की.

वहीं मोदी ने यूक्रेन दौरे को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  से भी बात की है 

रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन  पर बातचीत हुई है.रूस ने अपने बयान में कहा  पीएम नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को अपनी  यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी, उन्होंने राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से यूक्रेन के लिए समाधान लाने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने इस संघर्ष को हल करने के लिए रूस के दृष्टिकोण के बारे में बात की.

You can share this post!

प्रज्जवल  रेवन्ना के खिलाफ  आरोप तय 

मलयालम फिल्म  उद्योग में  भूचाल; सुपर स्टार मोहनलाल ने दिया इस्तीफा 

Leave Comments