मोदी सरकार का किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता दो दिन में लेंगे फैसला
केंद्र सरकार और किसानों के बीच रविवार देर रात हुई चौथे दौर की बैठक बेनतीजा रही है. हालांकि, बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक को सकारात्मक बताया है
- Published On :
19-Feb-2024
(Updated On : 19-Feb-2024 11:30 am )
मोदी सरकार का किसानों को प्रस्ताव, किसान नेता दो दिन में लेंगे फैसला
केंद्र सरकार और किसानों के बीच रविवार देर रात हुई चौथे दौर की बैठक बेनतीजा रही है. हालांकि, बैठक में शामिल केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक को सकारात्मक बताया है. उन्होंने कहा कि नए विचारों और सुझावों के साथ हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की. गोयल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर हमने विस्तार से बात की है.

केंद्र सरकार ने किसानों के सामने फसलों के विविधीकरण का प्रस्ताव रखा है, जिसके तहत अलग-अलग फसलें उगाने पर उन्हें एमएसपी पर खरीदा जाएगा.

किसान नेताओं ने कहा है कि वे सरकार के इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे. उनका यह भी कहना है कि अभी उनकी बाकी मांगों पर चर्चा नहीं हुई है.इस बैठक में किसानों के 14 प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के तीन मंत्री शामिल हुए. इनके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी बैठक में मौजूद रहे.
गौरतलब है कि किसान संगठनों और इन तीनों केंद्रीय मंत्रियों के बीच इससे पहले तीन बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. . इस बैठक में भाग लेने कृषि और किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय चंडीगढ़ पहुंचे थे.

इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पैनल ने किसानों को एक समझौते का प्रस्ताव दिया है, जिसके तहत सरकारी एजेंसियां उनसे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पांच साल तक दालें, मक्का और कपास खरीदेंगी.
Previous article
पेटीएम फास्टैग अब नहीं करेगा काम,दूसरे बैंक में कराएं पोर्ट या नया फास्टैग करें इनस्टॉल
Next article
चंडीगढ़ मेयर का इस्तीफा, आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा में शामिल
Leave Comments