खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर थामा बीजेपी का दामन
कर्नाटक में खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है.राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में उनके बेटे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया.
जनार्दन रेड्डी के साथ उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.रेड्डी ने अपनी पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का विलय भी बीजेपी में करा दिया.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मौके पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनका फैसला बहुत बढ़िया है. इससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी.
Leave Comments