Home / भारत

खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर थामा बीजेपी का दामन

कर्नाटक में खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है

 

खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर थामा बीजेपी का दामन

 

कर्नाटक में खनन कारोबारी और नेता जनार्दन रेड्डी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है.राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में उनके बेटे और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया.

कर्नाटक: खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी ने फिर थामा बीजेपी दामन, 2022 में BJP  से अलग होकर बनाई थी पार्टी - karnataka mining baron g janardhana reddy  profile rejoined bjp ahead of 2024

जनार्दन रेड्डी के साथ उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.रेड्डी ने अपनी पार्टी कल्याण राज्य प्रगति पक्ष का विलय भी बीजेपी में करा दिया.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मौके पर बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनका फैसला बहुत बढ़िया है. इससे उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी.

 

You can share this post!

कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट;निशाने पर श्रीनेत

अरविंद केजरीवाल; गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका बोला

Leave Comments