Home / भारत

मायावती का  फ़ैसला  स्वीकार्य; आकाश आनंद 

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.

मायावती का  फ़ैसला  स्वीकार्य; आकाश आनंद 

बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.मायावती ने  आकाश आनंद नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाने का आदेश जारी किया.आकाश आनंद ने कहा, ''आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.

आपका आदेश सिर माथे पे', पद से हटाए जाने पर आया आकाश आनंद का पहला रिएक्शन,  मायावती पर कही ये बात - Akash Anand reply to BSP chief Mayawati after  removing from

आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनीतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.आकाश आनंद ने कहा, ''आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.

You can share this post!

पूर्वी भारतीय चीनी लगते हैं तो दक्षिण के अफ्रीकी; सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान

१५  सेंकड लगेगा,पता भी नहीं चलेगा  कहां से आए और कहां गए;नवनीत राणा 

Leave Comments