मायावती का फ़ैसला स्वीकार्य; आकाश आनंद
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.
- Published On :
09-May-2024
(Updated On : 10-May-2024 11:56 am )
मायावती का फ़ैसला स्वीकार्य; आकाश आनंद
बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाए जाने पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है.आकाश आनंद का कहना है कि मायावती पार्टी की सर्वमान्य नेता हैं और उनका फ़ैसला स्वीकार है.मायावती ने आकाश आनंद नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाने का आदेश जारी किया.आकाश आनंद ने कहा, ''आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.

आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनीतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.आकाश आनंद ने कहा, ''आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं. आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.आकाश आनंद मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं.
Previous article
पूर्वी भारतीय चीनी लगते हैं तो दक्षिण के अफ्रीकी; सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान
Next article
१५ सेंकड लगेगा,पता भी नहीं चलेगा कहां से आए और कहां गए;नवनीत राणा
Leave Comments