Home / भारत

मणिपुर;भारतीय सेना के जेसीओ का घर से अपहरण

मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी को उनके आवास से अपहरण करने का मामला सामने आया है.

मणिपुर;भारतीय सेना के जेसीओ का घर से अपहरण

मणिपुर के थौबल जिले में भारतीय सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी को उनके आवास से अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण की यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है. इस घटना की पुष्टि करते हुए कोहिमा में तैनात भारतीय सेना के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने कहा, अपहृत अधिकारी के बचाव के लिए इलाके में ऑपरेशन शुरू किया गया है.

अपहृत जेसीओ की पहचान कोसम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है और वे घाटी जिले थौबल के निवासी है. वो फिलहाल छुट्टी पर घर आए हुए थे और शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनके आवास से उनका अपहरण कर लिया गया. इस अपहरण का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. सुरक्षा बलों के जवान फिलहाल अपहृत अधिकारी को बचाने के लिए  तलाशी अभियान में लगे  हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर आसपास के इलाकों में सभी वाहनों की जांच की जा रही है

You can share this post!

बीजेपी लोकसभा चुनाव में 2019 के नंबर नहीं दोहरा पाएगी;थरूर

कांग्रेस; लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट, वायनाड से लड़ेंगे राहुल 

Leave Comments