Home / भारत

मणिपुर; जिरीबाम  में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू 

मणिपुर के जिरीबाम जिले में अनिश्चतकाल के लिए कर्फ्यू  लगा दिया गया है.

मणिपुर; जिरीबाम  में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू 

मणिपुर के जिरीबाम जिले में अनिश्चतकाल के लिए कर्फ्यू  लगा दिया गया है. यह कर्फ्यू जिले में सोमवार को संदिग्ध उग्रवादियों  के साथ मुठभेड़ के बाद लगाया गया है.मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया है कि सोमवार दोपहर बाद करीब 3 बजे जिरीबाम के जकुराडोर और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के करीब मौजूद सीआरपीएफ कैंप को हथियारबंद उग्रवादियों ने निशाना बनाया.

मणिपुर सरकार ने जिरीबाम जिले में लगाया कर्फ्यू

मणिपुर पुलिस ने इस घटना के बारे में लिखा है, हथियारबंद उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के जकुराडोर इलाके में स्थित सीआरपीएफ के एक पोस्ट पर हमला कर दिया. जिसके बाद बचाव में सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की. यह मुठभेड़ क़रीब 40 मिनट तक चली और बाद में 10 हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान संजीव कुमार को गोली लगी है. फिलहाल उन्हें असम के सिलचर स्थित मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.मणिपुर में लंबे समय से हिंसा का दौर चल रहा है. इस हिंसा में कई लोगों की जान जा चुकी है और संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है.

You can share this post!

डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा  रुपया

केरल; धर्म के आधार पर व्हाट्सएप्  ग्रुप बनाया, आईएएस अधिकारी निलंबित

Leave Comments