मणिपुर; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद हुए बरामद
मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए हैं।
- Published On :
08-Oct-2024
(Updated On : 08-Oct-2024 11:12 am )
मणिपुर; भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद हुए बरामद
मणिपुर के काकचिंग और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जब्त किए हैं। जानकारी के मुताबिक ककचिंग जिले के वबागई नतेखोंग तुरेनमेई इलाके में तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने मैगजीन के साथ तीन कार्बाइन, एक एयर गन राइफल और 9 एमएम पिस्तौल, दो सिंगल बैरल बंदूकें, बिना डेटोनेटर वाले 14 ग्रेनेड, एक 51 एमएम मोर्टार, ग्रेनेड, आईईडी का एक संदिग्ध कंटेनर जब्त किया है।

थौबल जिले के चिंगखम चिंग इलाके में एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक एसएमजी कार्बाइन, मैगजीन और एसएसबीएल के साथ एक .32 पिस्तौल जब्त की। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि एक 81 एमएम मोर्टार शेल, चार हैंड ग्रेनेड, तीन डेटोनेटर, 45 जिंदा गोला-बारूद, पांच हरे ग्रेनेड, सात आंसू गैस के ग्रेनेड, 11 आंसू गैस के गोले, और अन्य सामान भी जब्त किए गए।
Next article
चिंता की बात नहीं है, अफवाह ना फैलाएं.; रतन टाटा
Leave Comments