मणिपुर; सीआरपीएफ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत
मणिपुर के विष्णुपुर जिले में संदिग्ध कुकी चरमपंथियों के एक हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों की मौत हो गई है
- Published On :
27-Apr-2024
(Updated On : 28-Apr-2024 04:43 pm )
मणिपुर; सीआरपीएफ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत
मणिपुर के विष्णुपुर जिले में संदिग्ध कुकी चरमपंथियों के एक हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवानों की मौत हो गई है. इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल भी हुए हैं. यह हमला मोइरांग थाना क्षेत्र के मैतेई बहुल नारायणी सेना गांव में शनिवार तड़के करीब 1 बजे के आसपास किया गया. हमले में मारे गए जवान नारायणी सेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128 वीं बटालियन के बताए गए हैं.
विष्णुपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, हमले की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 12:45 बजे की है. संदिग्ध चरमपंथियों ने पहाड़ की चोटियों से नारायणी सेना गांव में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. ऐसी जानकारी है कि बम भी फेंके गए हैं क्योंकि उन्हें पता था कि वहां सीआरपीएफ का एक शिविर भी है. हमले के दौरान एक बम सीआरपीएफ की 128 वीं बटालियन की चौकी में फट गया जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.
Next article
संदेशखाली ;हो सकता है ये हथियार प्लांट किए गए हों;ममता
Leave Comments