Home / भारत

वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न मिलने पर बोलीं  मेनका

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और यूपी के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी को पार्टी टिकट न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है

वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट न मिलने पर बोलीं  मेनका

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और यूपी के सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी ने पीलीभीत से बेटे वरुण गांधी को पार्टी टिकट न दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर की अपनी दस दिन की यात्रा के दौरान मेनका गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में रहकर काफ़ी खुश हैं.

वरुण गांधी को नहीं म‍िला ट‍िकट तो क्‍या पुत्र मोह में बड़ा कदम उठाएंगी मेनका?  सवाल के जवाब में सांसद ने कही ये बात - Lok sabha election 2024 maneka gandhi  reaction

मेनका गांधी ने कहा,मैं बीजेपी में हूं और इसे लेकर काफी खुश हूं. मैं अमित शाह, पीएम मोदी और नड्डा जी को टिकट के लिए धन्यवाद देती हूं. टिकट का ऐलान काफी देर से हुआ था इसलिए ये दुविधा थी कि मैं कहां से लड़ूं. पीलीभीत से या सुल्तानपुर से. पार्टी ने जो फैसला लिया उससे मैं खुश हूं.उनसे पूछा गया कि वरुण गांधी अब क्या करेंगे. इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''उन्हीं से पूछिए कि वो क्या करना चाहेंगे. हम इस पर चुनाव के बाद विचार करेंगे. अभी समय है 

 

You can share this post!

धोखाधड़ी मामले में ट्रंप को राहत

चीन;अरुणाचल प्रदेश की 30 और नई जगहों को दिए नए नाम

Leave Comments