Home / भारत

डॉक्टर मिलने नहीं आए तो धरने पर पहुंच गईं ममता, कहा-मैं आपके साथ हूं, मुझे पद की चिन्ता नहीं

डॉक्टरों से कहा-काम पर लौट जाएं, कोई कार्रवाई नहीं होगी

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी है। हालत यह है कि ममता बनर्जी दो घंटे इंतजार करती रहीं और डॉक्टर बात करने नहीं आए। इसी बीच ममता ने नया दांव खेल। वे स्वास्थ्य विभाग के बाहर धरना दे रहे डॉक्टरों के मंच पर पहुंच गईं। ममता ने कहा- छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है। मैं आपका दर्द समझती हूं। मुझे पद की चिन्ता नहीं है। ममता जब डॉक्टरों के धरने पर पहुंची तो वे वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे।

उल्लेखनीय है कि इस मामले में जूनियर डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार के साथ वे बातचीत करने को तैयार नहीं हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से मिलने स्वास्थ्य भवन पहुंच गईं। इस दौरान डॉक्टरों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए। ममता बनर्जी ने जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए दो घंटे तक इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए थे। इसके बाद उन्होंने अपने इस्तीफे तक की बात कह दी थी। शनिवार को ममता अचानक डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंच गईं।  उन्होंने कहा कि कल पूरी रात बारिश हुई, आप लोग सो नहीं पाए देखकर मुझे भी कष्ट हुआ। मैं आप लोगों से कहने आई हूं अब ये कष्ट न सहें, आप लोग अगर काम पर लौटना चाहते हैं तो मैं कहती हूं कि आप लोगों के डिमांड पर सोचूंगी। चर्चा करूंगी और जो भी दोषी है उसे सजा मिलेगी। सीबीआई से अनुरोध है कि 3 महीने में दोषी को सजा दें। ममता ने डॉक्टरों से कहा कि आप लोग काम पर लौटिए, आप के साथ कोई अन्याय नहीं होगा।

You can share this post!

पोर्ट ब्लेयर  कहलाएगा श्री विजयपुरम

16 सितंबर से चलेगी पहली वदे भारत मेट्रो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के लोगों को देने जा रहे सौगात

Leave Comments