Home / भारत

ममता ने वक्फ विधेयक पर केंद्र को घेरा, मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वक्फ विधेयक के मुद्दे पर खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ आ गई हैं

ममता ने वक्फ विधेयक पर केंद्र को घेरा, मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वक्फ विधेयक के मुद्दे पर खुलकर केंद्र सरकार के खिलाफ आ गई हैं। बंगाल विधानसभा में सोमवार को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर वक्फ विधेयक के जरिए मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। ममता ने इस संशोधन विधेयक के पास होने पर भी संदेह जताया और कहा कि केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर राज्य सरकारों को नजरअंदाज किया है।

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने वक्फ विधेयक पर राज्य सरकारों से कोई चर्चा नहीं की और इसे बिना किसी विचार-विमर्श के पेश किया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों के साथ हुए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में भाग नहीं लेने के फैसले का बचाव करते हुए भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा, जेपीसी में विपक्ष के सदस्यों को बोलने नहीं दिया जाता। इसलिए हमने इसका बहिष्कार किया है।ममता ने वक्फ विधेयक पर अपनी बात रखते हुए यह भी सवाल उठाया कि इस विधेयक के जरिए एक विशेष धर्म को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "क्या आप हिंदू मंदिर ट्रस्ट्स और चर्च की संपत्ति को लेकर ऐसा करने की हिम्मत करेंगे? जवाब है नहीं। लेकिन आप अपने विभाजन के एजेंडे को विशेष समुदाय को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि यह आपके अनुकूल है।

विधेयक के संसद में पास होने पर ममता ने शंका जाहिर करते हुए कहा, क्या भाजपा इस विधेयक को संसद में पास करा पाएगी, जब उसके पास दो-तिहाई बहुमत नहीं है

You can share this post!

बांग्लादेश; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी

जो बाइडन ने भारत के लिए 1.17 अरब डॉलर के रक्षा सौदे को दी मंजूरी

Leave Comments