Home / भारत

सीबीआई छापे पर बोले मलिक,मैं  तो शिकायतकर्ता था 

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उनके घर पर सीबीआई का छापा नहीं पड़ना चाहिए था क्योंकि जिस मामले को लेकर ये कार्रवाई हुई है, उसमें वो व्हिसलब्लोअर थे

सीबीआई छापे पर बोले मलिक,मैं  तो शिकायतकर्ता था 

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि उनके घर पर सीबीआई का छापा नहीं पड़ना चाहिए था क्योंकि जिस मामले को लेकर ये कार्रवाई हुई है, उसमें वो व्हिसलब्लोअर थे.दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती सत्यपाल मलिक ने अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पैर में हुए संक्रमण का उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को उनके घर पर सीबीआई ने जो छापा मारा है वो नहीं होना चाहिए था क्योंकि जिस किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के सिलसिले में उनके घर पर छापा डाला गया है उसमें वो असल में व्हिसल ब्लोअर और शिकायतकर्ता थे.


J&K के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को CBI ने दिया नोटिस

मलिक ने कहा कि चार दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शायद सीबीआई को इस बात की जानकारी नहीं थी, इसलिए वो दिल्ली स्थित उनके आवास के साथ-साथ उनके कुछ रिश्तेदारों और परिचितों के यहां पहुंच गई. उन्होंने कहा, ये वही किरु मामला है जिसमें मैंने कहा था कि मुझे 150 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की गई थी लेकिन मैंने फाइल पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था. लेकिन मैंने जिन गुनहगारों के नाम लिए थे उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय सीबीआई ने व्हिसलब्लोअर के ख़िलाफ़ ही कार्रवाई करने का फ़ैसला किया.

सत्यपाल मलिक ने सीबीआई की छापेमारी पर क्या कहा? - प्रेस रिव्यू - BBC News  हिंदी

मलिक ने सीबीआई के छापों पर कहा कि इसका नाता आगामी लोकसभा चुनावों से है.

वो बोले, सरकार अपने आलोचकों को चुप कराना चाहती है और बीते एक साल से मैंने किसान आंदोलन को लेकर जिस तरह सरकार से सवाल पूछे हैं, सरकार को वो पसंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किरु प्रोजेक्ट के आखिरी कॉन्ट्रैक्ट पर साल 2019 में उस वक्त हस्ताक्षर हुए थे जिस वक्त वो राज्यपाल के पद से जा चुके थे.

You can share this post!

किसान की मौत राहुल गांधी ने  बीजेपी और मोदी को घेरा

एक्शन में संयुक्त किसान मोर्चा, बनाई समिति

Leave Comments