Home / भारत

भारत,जापान,जर्मनी और ब्राजील को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाएं ;मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने की मांग की है. मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में ये मुद्दा उठाया.

भारत,जापान,जर्मनी और ब्राजील को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाएं ;मैक्रों

 

फ्रांस  के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने की मांग की है. मैक्रों ने  संयुक्त राष्ट्र की  बैठक में ये मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने भारत, ब्राजील और जापान को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाने की अपील की.

 

मैक्रों ने कहा कि जब तक सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य अपने हितों को लेकर एक-दूसरे को  रोकते रहेंगे तब तक आगे बढ़ना मुश्किल है.

उन्होंने कहा, 'क्या वहां एक अच्छी व्यवस्था काम कर रही है? मुझे ऐसा नहीं लगता. इसलिए आइए संयुक्त राष्ट्र को प्रभावी बनाया जाए. लेकिन इसके लिए और अधिक सदस्य बनाए जाने चाहिए. इसलिए फ्रांस सुरक्षा परिषद के विस्तार का समर्थन करता है.

मैक्रों ने कहा, भारत,जापान,जर्मनी और ब्राजील को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनाया जाना चाहिए. इसके साथ ही अफ्रीका की ओर से नामित अफ्रीकी महाद्वीप के दो देशों को भी इसका सदस्य बनाया जाए.

अगले साल संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 80 साल हो जाएंगे. लेकिन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़ाई नहीं गई है. चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका को ही स्थायी सदस्यता मिली हुई है.

You can share this post!

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने की रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से मुलाकात की 

कश्मीर पर तुर्की की चुप्पी; ब्रिक्स गुट में शामिल होने की कोशिश 

Leave Comments