महादेव बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंटरपोल ने सौरभ चंद्राकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और फ्रॉड के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
सौरभ चंद्राकर और महादेव एप के एक और प्रमोटर रवि उप्पल को पिछले साल भी दुबई में हिरासत में लिया गया था. ईडी ने उन दोनों के ही खिलाफ रेड नोटिस जारी करने का अनुरोध भी किया था.
छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले सौरभ पर अपने एक साथी रवि उप्पल के साथ महादेव गेमिंग-बेटिंग नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप का दुबई से संचालन करने का आरोप है. एप का सालाना कारोबार 20 हजार करोड़ से अधिक का बताया जाता है.महादेव बेटिंग एप को शुरू करने से पहले सौरभ चंद्राकर भिलाई में ही एक जूस की दुकान चलाते थे.
Leave Comments