Home / भारत

हिंडनबर्ग के दावों पर माधबी पुरी और उनके पति का  नया बयान 

अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग के दावे पर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने एक और बयान जारी किया है

हिंडनबर्ग के दावों पर माधबी पुरी और उनके पति का  नया बयान 

अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग के दावे पर सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने एक और बयान जारी किया है.बयान के मुताबिक़, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जिस फंड का ज़िक्र किया गया है, उसमें निवेश 2015 में किया गया था, माधबी और धवल सिंगापुर में रह रहे थे. यह निवेश माधबी के सेबी का सदस्य बनने से दो साल पहले का है.

हिंडनबर्ग ने नहीं दिया नोटिस का जवाब, SEBI पर ही उठाए सवाल', बुच दंपति ने  किया पलटवार

इस फंड में निवेश करने का फै़सला इसलिए किया गया क्योंकि फंड के चीफ़ इनवेस्टमेंट ऑफ़िसर अनिल आहूजा, धवल के बचपन के दोस्त हैं और वे दोनों एक दूसरे को स्कूल और आईआईटी दिल्ली के समय से जानते हैं. जब आहूजा ने 2018 में उस फंड हाउस को छोड़ दिया तो हमने भी अपने निवेश को भुना लिया

बयान में बताया गया है कि आहूजा ने पुष्टि की थी कि किसी भी समय फंड हाउस ने किसी भी अदानी समूह की कंपनी के किसी भी बॉन्ड, इक्विटी या डेरिवेटिव में निवेश नहीं किया था.

You can share this post!

बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में शरण देना समाधान नहीं ; हिमंत सरमा

माधबी बुच की सफाई ; हिंडनबर्ग ने फिर उठाए सवाल;आरोप सफाई का दौर जारी 

Leave Comments