लेबनान; इजराइली हमलों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानोें पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है.
- Published On :
27-Sep-2024
(Updated On : 27-Sep-2024 11:00 am )
लेबनान; इजराइली हमलों को देखते हुए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानोें पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है.एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही वहां रह रहे भारतीयों को अपने घरों से बाहर न निकलने को कहा है.बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है - 96176860128
बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, एक अगस्त को जारी एडवाइजरी को जारी रखते हुए और क्षेत्र में हाल की घटनाओं के बाद संघर्ष बढ़ता देख भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है.
इसमें कहा गया है कि लेबनान में रह रहे भारतीय जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करें. जिन लोगों का वहां से किसी कारणवश निकलना संभव नहीं है वो अपनी यात्राएं सीमित कर दें और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.
Previous article
कर्नाटक; सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल ,कोर्ट ने दिए जांच शुरू करने के निर्देश
Next article
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने की रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से मुलाकात की
Leave Comments