Home / भारत

लेबनान; इजराइली हमलों को देखते हुए  भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानोें पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है.

लेबनान; इजराइली हमलों को देखते हुए  भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

लेबनान में हिजबुल्लाह  के ठिकानोें पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद भारतीय दूतावास ने एक और एडवाइजरी जारी की है.एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी है. साथ ही वहां  रह रहे भारतीयों को अपने घरों से बाहर न निकलने को कहा है.बेरूत में भारतीय दूतावास ने एक इमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. ये नंबर है - 96176860128

 

 

 

बेरूत स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है, एक अगस्त को जारी एडवाइजरी को जारी रखते हुए और क्षेत्र में हाल की घटनाओं के बाद संघर्ष बढ़ता देख भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक लेबनान की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है.

इसमें कहा गया है कि लेबनान में रह रहे भारतीय जल्द से जल्द वहां से निकलने की कोशिश करें. जिन लोगों का वहां से किसी कारणवश निकलना संभव नहीं है वो अपनी यात्राएं सीमित कर दें और बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

You can share this post!

कर्नाटक; सीएम सिद्धारमैया की बढ़ी मुश्किल ,कोर्ट ने दिए जांच शुरू करने के निर्देश

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने की रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ से मुलाकात की 

Leave Comments