कुवैत; 45 भारतीयों के शव लेकर इंडियन एयरफोर्स का विमान कोच्चि रवाना
कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग से मारे गए 45 भारतीयों के शवों लेकर भारतीय वायु सेना का एक विमान भारत में कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है
- Published On :
14-Jun-2024
(Updated On : 14-Jun-2024 01:17 pm )
कुवैत; 45 भारतीयों के शव लेकर इंडियन एयरफोर्स का विमान कोच्चि रवाना
कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग से मारे गए 45 भारतीयों के शवों लेकर भारतीय वायु सेना का एक विमान भारत में कोच्चि के लिए उड़ान भर चुका है.शुक्रवार को सुबह ये विमान कुवैत से रवाना हुआ. हालात का जायजा लेने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्द्धन सिंह भी इस विमान में सवार थे.भारतीय दूतावास के अधिकारियों के मुताबिक़ कीर्ति वर्द्धन सिंह वहां कुवैती अधिकारियों से को-ऑर्डिनेशन करने और शवों को जल्दी स्वदेश लाने की वजह से कुवैत पहुंचे थे.
कुवैती अधिकारियों के मुताबिक़ कुवैत के शहर मंगफ में हुई इस दुर्घटना में मारे गए सभी 45 भारतीयों के शव की पहचान कर ली गई है.इस हादसे में 45 भारतीयों के साथ ही फिलीपींस के तीन नागरिकों की मौत हुई है. कुल मिलाकर 49 लोगों की मौत हुई और 50 लोग घायल हो गए हैं.इससे पहले नॉन रेजिंडेट केरलाइट अफेयर्स के अधिकारी ने गैर आधिकारिक तौर पर बताया था कि इसकी हेल्प डेस्क की सूचना के मुताबिक हादसे में 24 मलयाली मारे गए हैं.
Next article
आंध्र में 16 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
Leave Comments