Home / भारत

कुकी उग्रवादियों ने रिहायशी इलाकों  पर किया रॉकेट से हमला

मणिपुर पुलिस ने कहा है कि राज्य में कुकी उग्रवादियो ने बिष्णुपुर जिले की दो जगहों पर रॉकेट दागे हैं.

कुकी उग्रवादियों ने रिहायशी इलाकों  पर किया रॉकेट से हमला

मणिपुर पुलिस ने कहा है कि राज्य में कुकी उग्रवादियो ने बिष्णुपुर जिले की दो जगहों पर रॉकेट दागे हैं. इन इलाकों में लोग रह रहे हैं.पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई है और छह लोग घायल हुए हैं.

मणिपुर पुलिस का दावा 'कुकी उग्रवादियों ने किया रिहायशी इलाको में राकेट हमला  - Public news Network

इस घटना के बाद पुलिस और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चलाने के लिए भेजा गया है.

सुरक्षा बलों ने कुकी उग्रवादियों के कुल तीन बंकरों को नष्ट भी कर दिया है. इलाके में हवाई गश्त के लिए हेलीकॉप्टर को भी तैनात कर दिया गया है.

आईजीपी और डीआईजीपी स्तर के पुलिस अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए मौके पर ही मौजूद हैं. इसके साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए हाई लेवल की सुरक्षा बैठकें भी हो रही हैं.पुलिस ने कहा है कि अधिकारी स्थितियों पर अपनी बारीक नजर बनाए हुए हैं. पुलिस किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

You can share this post!

केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को भारतीय प्रशासनिक सेवा से किया बर्खास्त, पहले धोखाधड़ी के आरोप में ट्रेनिंग से वापस बुलाया था

अगले हफ्ते  भारत आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस 

Leave Comments