कोलकाता आरजी कर अस्पताल; 50 वरिष्ठ डॉक्टर्स ने दिया इस्तीफा,
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के करीब पचास वरिष्ठ डॉक्टर्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है
- Published On :
09-Oct-2024
(Updated On : 09-Oct-2024 10:47 am )
कोलकाता आरजी कर अस्पताल; 50 वरिष्ठ डॉक्टर्स ने दिया इस्तीफा,
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के करीब पचास वरिष्ठ डॉक्टर्स ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इन डॉक्टर्स ने यह कदम जूनियर डॉक्टर्स के साथ एकजुटता जताने के लिए उठाया है। जूनियर डॉक्टर महिला डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म के मामले में न्याय की मांग करते हुए अनशन पर हैं। इन वरिष्ठ डॉक्टर्स ने यह फैसला अस्पताल के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की एक बैठक में लिया।
एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया, हमारे अस्पताल के सभी 50 वरिष्ठ डॉक्टर्स ने बैठक में सामूहिक रूप से इस्तीफे पर हस्ताक्षर करने का फैसला किया। यह कदम उन युवा डॉक्टर्स के प्रति हमारी एकजुटता का प्रतीक है, जो एक जरूरी मुद्दे के लिए संघर्ष कर रहे हैं। । जूनियर डॉक्टर्स ने महिला डॉक्टर के मामले में न्याय की मांग के साथ-साथ स्वास्थ्य प्रणाली में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई है। इस स्थिति में हम एकजुट होकर उनके साथ खड़े रहेंगे इन वरिष्ठ डॉक्टर्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से आमरण अनशन पर हैं, लेकिन मुद्दे को हल रने के लिए किसी उपयुक्त प्राधिकारी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Previous article
कर्नाटक; जातिगत जनगणना ,वोक्कालिगा और लिंगायतों का विरोध , दबाव में सरकार
Next article
टा…टा...आम आदमी के सपने को साकार करने वाले रतन टाटा, आज आपके निधन पर पूरे देश की सपनीली आंखों में हैं आंसू
Leave Comments