कोलकाता रेप-मर्डर केस: पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाना चाहती है;मजूमदार
कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के रेप और मर्डर केस पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाना चाहती है.
- Published On :
15-Aug-2024
(Updated On : 15-Aug-2024 12:06 pm )
कोलकाता रेप-मर्डर केस: पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाना चाहती है;मजूमदार
कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के रेप और मर्डर केस पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, पुलिस ने बगैर जांच के मेडिकल स्टूडेंट के अभिभावकों से कह दिया कि उन्होंने सुसाइड किया है. वो परिवार के सदस्यों से ऐसा कैसे कह सकते हैं. पुलिस किसी को बलि का बकरा बनाना चाहती है.
उन्होंने कहा, पीजी मेडिकल स्टूडेंट्स के चैट से पता चलता है कि उन्हें सेक्स रैकेट की साज़िश और ऐसी घटनाओं का अंदेशा था. जांच में जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं उससे लोगों में भारी नाराज़गी है. जिस तरह इस मुद्दे को दबाने की कोशिश की गई उससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल की सरकार किसी को बचाने की कोशिश कर रही है.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने मेडिकल कॉलेज में छात्रा के रेप और मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है.
Previous article
केंद्र ने सख्त अफसर राहुल नवीन को दी ईडी की कमान, इन्हीं के नेतृत्व में केजरीवाल और सोरेन को हुई थी जेल
Next article
लाल किले से पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया अपना एजेंडा, बांग्लादेश की सरकार से लेकर भ्रष्टाचारियों तक को सीधा संदेश
Leave Comments