कोलकाता रेप-मर्डर केस: देश भर के डॉक्टर्स में गुस्सा , हड़ताल की घोषणा
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी अब मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.
- Published On :
12-Aug-2024
(Updated On : 12-Aug-2024 11:31 am )
कोलकाता रेप-मर्डर केस: देश भर के डॉक्टर्स में गुस्सा , हड़ताल की घोषणा
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को पीजी ट्रेनी महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी अब मामले में देश भर में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है.देश भर के डॉक्टरों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.बीएमसी और महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स यानी एमएआरडी ने भी विरोध दर्ज कराया है.एमएआरडी ने हड़ताल करने का एलान किया है.बीएमसी और एमएआरडी ने कहा- 13 अगस्तकी सुबह 8 बजे से रेजिडेंट डॉक्टर नॉन इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं पर रोक की घोषणा करते हैं.

ऐसा तब तक किया जाएगा, जब तक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगें पूरी नहीं की जातीं.उन्होंने
मामले की केंद्रीय एजेंसी से जांच,सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने सहित तमाम मांगें रखीं हैं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने भी कहा है कि 12 अगस्त से देश भर में हड़ताल की जाएगी.दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर भी हड़ताल पर हैं.उन्होंने वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दी हैं.
Previous article
माधबी बुच की सफाई ; हिंडनबर्ग ने फिर उठाए सवाल;आरोप सफाई का दौर जारी
Next article
पूर्व प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर 21 अगस्त तक रोक
Leave Comments