कोलकाता ;मनोज वर्मा होंगे पुलिस के नए कमिश्नर
ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर के रूप में 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर मनोज वर्मा को नियुक्त किया है
- Published On :
18-Sep-2024
(Updated On : 18-Sep-2024 10:26 am )
कोलकाता ;मनोज वर्मा होंगे पुलिस के नए कमिश्नर
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद सेडॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी है.इस बीच कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को पद से हटा दिया गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर के रूप में 1998 बैच के आईपीएस ऑफिसर मनोज वर्मा को चुना है.विनीत गोयल का तबादला एसटीएफ में कर दिया गया.

दरअसल, प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. इसके बाद ममता बनर्जी ने बताया था कि सरकार ने चार में से तीन मांगें मान ली हैं. इनमें ले एक मांग कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हटाना था.
अन्य दो मांग मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशकों को हटाया जाना था.
प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग ममता बनर्जी ने नहीं मानी.
Previous article
देश के हर एमबीबीएस डॉक्टर की बनेगी यूनिक आईडी, एनएमएस ने शुरू की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
Next article
वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी कैबिनेट की मुहर, रामनाथ कोविंद ने सौंपी थी रिपोर्ट, शीतकालीन सत्र में पेश होगा बिल
Leave Comments