Home / भारत

अरुणाचल में खांडू सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी

अभी तक के रुझानों में भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही है। 30 सीटों पर भाजपा आगे है और 10 सीटों को निर्विरोध जीत चुकी है

अरुणाचल में खांडू सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी

 

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीटों के लिए मतगणना 4 जून को ही होगी। अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं, जिनमें से 50 सीटों पर मतदान हुआ और 10 सीटों पर निर्विरोध ही भाजपा उम्मीदवार जीत चुके हैं। 

अरुणाचल प्रदेश की तवांग सीट से नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) के नामगे शेरिंग आगे चल रहे हैं, वहीं भाजपा के शेरिंग दोर्जे एक हजार के करीब वोटों से पिछड़ रहे हैं। 

Arunachal Pradesh assembly elections 2024 Eight BJP MLAs Pema Khandu win  before poll opposition withdraws nominations | Election 2024: न वोट पड़े और  न ही गिनती हुई, फिर भी अरुणाचल प्रदेश में जीत गए बीजेपी के आठ उम्मीदवार, CM  पेमा खांडू का भी नाम

अभी तक के रुझानों में भाजपा 40 सीटों पर आगे चल रही है। 30 सीटों पर भाजपा आगे है और 10 सीटों को निर्विरोध जीत चुकी है। वहीं एनपीपी 8 सीटों पर, एनसीपी 3, पीपीए 2 सीटों पर आगे है। 

 

You can share this post!

संदेशखाली; वोटिंग के दौरान तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

एग्जिट पोल्स में फिर मोदी सरकार

Leave Comments