Home / भारत

खलिस्तानी समर्थक भारतीय छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रहे;संजय कुमार वर्मा 

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा ने एक  इंटरव्यू में कहा  कि खलिस्तान समर्थक कनाडा में शरण दिलाने का वादा कर भारतीय छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं

खलिस्तानी समर्थक भारतीय छात्रों को लुभाने की कोशिश कर रहे;संजय कुमार वर्मा 

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त रहे संजय कुमार वर्मा ने एक  इंटरव्यू में कहा  कि खलिस्तान समर्थक कनाडा में शरण दिलाने का वादा कर भारतीय छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.उन्होंने कहा, वर्तमान में कनाडा में मुझे लगता है कि भारतीय छात्रों के साथ-साथ एक बड़े भारतीय समुदाय को खलिस्तानियों से खतरा है. इसलिए अगर उन्हें कुछ भी संदिग्ध लगता है तो उन्हें तुरंत स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट करना चाहिए.

 

उन्होंने कहा, कनाडा के जो आर्थिक हालात हैं, उससे नौकरियां पैदा नहीं हो रही हैं. जिसकी वजह से कई छात्र ऐसी नौकरियां कर रहे हैं जो बहुत निचले स्तर की हैं. 

 

 कनाडा में रहने वाले खलिस्तानी समर्थक  छात्रों को पैसे और खाना देकर उन्हें लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ छात्र इससे प्रभावित हो जाते हैं.संजय कुमार वर्मा ने कहा, इन छात्रों से कहा जाता है कि वो ऐसी तस्वीरें खींचे जिसमें वो भारतीय एम्बेसी या कॉन्सुलेट के सामने भारत विरोधी गतिविधि या नारे लगाते दिखें..

You can share this post!

डीवाई चंद्रचूड़ के बाद संजीव खन्ना होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर, 11 नवंबर को लेंगे शपथ

जर्मनी ने बढ़ाया भारतीयों के लिए हर साल मिलने वाला  वीजा  कोटा 

Leave Comments