Home / भारत

केरल; धर्म के आधार पर व्हाट्सएप्  ग्रुप बनाया, आईएएस अधिकारी निलंबित

केरल सरकार ने दो आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन और एन प्रशांत को निलंबित कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया गया है

केरल; धर्म के आधार पर व्हाट्सएप्  ग्रुप बनाया, आईएएस अधिकारी निलंबित

 

केरल सरकार ने दो आईएएस अधिकारी के गोपालकृष्णन और एन प्रशांत को निलंबित कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों पर अनुशासन तोड़ने का आरोप लगाया गया है.केरल सरकार ने आधिकारिक रूप से  इस निलंबन की पुष्टि की है.गोपालकृष्ण पर धर्म के आधार पर वाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है जबकि एन प्रशांत पर वरिष्ठ अधिकारियों की आलोचना करने का आरोप लगा है.

 

 अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गोपालकृष्णन से जुड़ा विवाद अक्टू बर महीने के अंत में शुरू हुआ था, जब केरल कैडर के कई आईएएस अधिकारियों को मल्लू हिन्दू अधिकारी के नाम से बनाए गए एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था, जिसपर कई अधिकारियों ने आपत्ति जताई थी. गोपालकृष्णन ने दावा किया था कि उनका फोन हैक कर लिया गया था.

You can share this post!

मणिपुर; जिरीबाम  में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू 

झारखंड में पहले चरण के साथ ही अन्य  उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

Leave Comments